पुनः प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी भाजपा


मंझनपुर, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): जिला पंचायत अध्यक्ष की नवनिर्वाचित अध्यक्ष कल्पना सोनकर की विजय से भाजपाइयों एवं समर्थकों में जश्न का माहौल है। इस जीत को भाजपा आगामी विधान सभा चुनाव से जोड़कर चल रही है। 

यह बातें डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव फेडरेशन के चेयरमैन चंद्रदत्त शुक्ल ने कार्यालय में सहकारिता से जुड़े साथियों की बैठक के दौरान कही। भाजपा को मिली अपार सफलता ने यह साबित कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पुनः प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और विरोधियों के कुत्सित मंसूबे को ध्वस्त करेगी।

 मौजूदा चुनाव परिणामों ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है, जबकि सपा को महज आधा दर्जन सीटें ही हाथ लगी है। उन्होंने कहा कल्पना सोनकर साधारण परिवार की बेटी है। भाजपा ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने का अवसर देकर यह साबित कर दिया है कि सिर्फ भाजपा ही एक मात्र राजनैतिक दल है, जहां किसी भी कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का अवसर मिल सकता है। धनबल और बाहुबल का पार्टी में कोई स्थान नहीं है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा