थाना राजापुर पुलिस ने दो चोरों को चोरी की भैंस के साथ किया गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि दिनांक 15.06.2021 को थाना राजापुर में इन्द्रजीत पुत्र हुबलाल निवासी देवारी थाना राजापुर द्वारा सूचना दी गयी कि अमृत लाल पुत्र रामपाल निवासी सुरवल थाना राजापुर जनपद चित्रकूट ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी 02 भैंसे(01 भैंस, 01 पड़वा) चोरी कर ली हैं।
इस सूचना पर थाना राजापुर में मु0अ0सं0 120/21 धारा 379 भादवि अमृत लाल व उसके साथियों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर द्वारा उ0नि0 राजेश चैरसिया को भैंसो की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया। उ0नि0 राजेश चैरसिया द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं भैसो की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे।
जिसमें दिनांक 09.07.2021 को सफलता प्राप्त करते हुये अभियुक्त अमृतलाल पुत्र रामपाल, अली हसन पुत्र बबलू निवासीगण सुरवल थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से 01 भैंस व 01 पड़वा बरामद किया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम मे उ0नि0 राजेश चैरसिया थाना राजापुर, आरक्षी मोनू पाल, आरक्षी अजीत कुमार शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें