ग्राम प्रधानों को सिखाए गए विकास के गुड़

 


451 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को दिया गया ऑननलाइन प्रशिक्षण

आठ ब्लाॅकों में 25 जगह आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम


मंझनपुर, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों को एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला बृहस्पतिवार को आयोजित हुआ। सभी आठों ब्लाॅकों के ग्राम प्रधानों को 20-20 से कम का ग्रुप बनाकर उन्हें आॅनलाइन वर्चुअल प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रधानों ने गांव में कराए जाने वाले विकास के गुण सीखें। 

डीपीआरओ डाॅ. बालगोविंद श्रीवास्तव ने बताया कि कलस्टर के हिसाब से प्रशिक्षण संपन्न कराया गया है। शासन के निर्देश पर एक कलस्टर में अधिकतम 20 लोगों को ही शामिल किया जाना था। इस लिहाज से कुल 25 कलस्टर में आठों ब्लाॅकों के 451 ग्राम प्रधानों को शामिल कर प्रशिक्षण दिलाया गया है।

 प्रशिक्षण वीडियो व आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से दिलाया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानों को उनके कार्य, अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। तो वहीं ग्राम पंचायतों में गठित होने वाली समिति के बारे में बेहतर ढंग से बताया। 

वह अपने गांव में कौन-कौन से अधिकार के जरिए क्या-क्या कार्य करा सकते हैं। इसकी भी जानकारी दी गई। डीपीआरओ ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा भी लिया है। वह सबसे पहले बीआरसी सरसवां में चल रहे प्रशिक्षण में शामिल होकर वहां की व्यवस्था को देखा और ग्राम प्रधानों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही। 

कहा कोई भी समस्या न हो, इसके लिए पहले से ही इंतजाम कर लिए गए थे। इसके बाद वह मंझनपुर के टेंवा, कड़ा के मर्दानपुर बर्जी और अंत में सिराथू के मधवामई में चल रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया है। डीपीआरओ ने प्रशिक्षण में जुड़कर प्रधानों को बेहतर विकास के गुण सिखाए। 

प्रशिक्षण के माध्यम से पंचायती राज व्यवस्था, नेतृत्व विकास, ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायतों की बैठकें, ग्राम पंचायत की समितियां, ग्राम प्रधान की भूमिका एवं कर्तव्य, विभागीय योजनाओं का संचालन, ई-स्वराज, पीएफएमएस, माॅडल पंचायत और ओएसआर के बारे में समझाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न