जिलाधिकारी के नेतृत्व में संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल /पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में एक प्रशासनिक बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना स्तर पर ,तहसील स्तर पर ,जिला स्तर पर भी यह बैठके जरूर हो जाय। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाय।
जहां से जल लेकर के लोग कावड़ ले जाएंगे वहां और उन मंदिरों में जहां जल चढ़ाया जाएगा वहां समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था हो। सुरक्षा के मामले में सतर्कता बरती जाये।
सभी स्थानों पर चाहे मंदिर हों, चाहे कांवरियों के ठहरने के स्थान, कांवड़ मार्ग पर अच्छी तरह से साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए।भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क /कोशिश केयर सेंटर जरूर बनाई जाए ।
एंबुलेंस की व्यवस्था रखी जाए। कांवरियों के मार्ग को पहले से ही दिखवा लिया जाए। कावड़ यात्रा पर कोई बैन नहीं होगा। डीजे पर भी कोई बैन नहीं होगा, लेकिन आवाज कम रखी जाय। फिल्मी गाने न बजाया जाए। स्थानीय स्तर पर स्वयंसेवी संस्थाओं को तैयार भी करना है, जो लंगर आदि की व्यवस्था कर सके। स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था हो, रात में अंधेरा न हो।
मंदिरों पर उनको जाने वाले रास्तों पर कोई लाइट खराब न रहे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि देख ले तार जहां ढीले हो उन्हें ठीक कर दे। बकरीद के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों यथा सड़क और चौराहा पर कुर्बानी नही होगी। इसके लिए लोगों को तैयार किया जाए। वह घर में ही कुर्बानी करें।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहेगी। कहीं पर कोई समस्या नहीं होगी। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश भी जारी किए गए हैं। कहीं पर कोई समस्या नहीं होगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरण, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें