फाटक न खुलने पर लोग परेशान
नैनी,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): सोमवार को नैनी के दूबराज पुर फाटक इलेक्ट्रिक फाल्ट आने पर दस मिनट तक बंद रहा। फाटक बंद होनो के कारण लोग परेशान रहे। बता दें कि नैनी कोतवाली के दूबराज पुर फाटक ट्रेन जाने के बाद रेलवे कर्मचारी ने इलेक्ट्रिक फाटक खोल रहा था।
उसी समय इलेक्ट्रिक फाल्ट आ जाने पर एक फाटक खुला और दूसरा नही खुला। एक फाटक खुलने पर बाइक सवार व साइकिल सवार आ गये दूसरा फाटक नही खुलने पर सभी वाहन स्वामी खड़ें रहे। तत्काल रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर इलेक्ट्रिक फाल्ट को सही करके फाटक खोला गया। फाटक खुलने पर लोगो ने राहत की सांस ली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें