शहजादपुर पुलिस ने गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

  



कल्यानपुर, कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर चौकी इंचार्ज ने मुखबिर की सूचना पर एक किलो गांजे के साथ एक आरोपी को दबोचकर लिखापढ़ी करते हुए जेल भेज दिया ।

कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर चौकी इंचार्ज बीतीरात  हमराहीयों के साथ गश्त पर थे तभी चौकी इंचार्ज को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि गिरधरपुर टेगाई तिराहा के पास एक व्यक्ति गांजे के साथ खड़ा है।

मुखबिर की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने टेगाई के गिरधरपुर से युवक को दबोच लिया पुलिस के अनुसार युवक के पास से एक किलो गांजा बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम पता मंझनपुर के हजरतगंज निवासी मोहम्मद समीम उर्फ गूंगे बताया पुलिस ने बताया कि आरोपी काफी दिनों से गांजे के धंधे में लिप्त था पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुऐ जेल भेज दिया गया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न