महामती प्राणनाथ महाविद्यालय परिसर मे स्वास्थ्य शिविर का किया गया शुभारंभ

चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): महाविद्यालय परिसर में प्रबंधसमिति के द्वारा पूर्व निर्धारित वादे के अनुसार माह जूलाई से महाविद्यालय परिसर में हर महीने के दूसरे रविवार को हैल्थ कैम्प लगाने का अभियान प्रारंभ हुआ। 

जिसमें इलाहाबाद शकुंतला हास्पिटल के लगभग आधा दर्जन डाक्टरों एवं स्टाफ द्वारा सैकड़ों लोगों का परीक्षण एवं दवाओं का वितरण करके स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया।

 इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यगण एवं शकुंतला हास्पिटल की निदेशक डॉ. उमा जयसवाल प्रमुख रुप से उपस्थित रही। महाविद्यालय के प्रबंधक सुंदर लाल सुमन ने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर हर महीने के दूसरे रविवार को लगेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा