स्वस्थ्य व स्वच्छ जलवायु के सहभागी बने ग्रामीण: सुभाष यादव




उपजिलाधिकारी बारा ने सतपुरा मे पौधारोपड़ महाअभियान का किया शुभारंम्भ

ग्रामिणो की सुनी समस्या ग्रामपंचायत भवन और कोटे की जाँच का दिया आदेश


प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग):  विकासखंण्ड शंकरगढ़ ग्रामपंचायत सतपुरा प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र के प्रथम कार्य दिवस का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी बारा सुभाष यादव व भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी आदि ने पंचायत भवन परिसर मे शुक्रवार को पाँच-पाँच पौधे रोपित कर वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ किया। 


उपजिलाधिकारी सुभाष यादव ने पौधारोपड़ के कार्य को उत्तम श्रेणी का बताते हुए कहा कि प्राकृतिक पर्यावरण व शुध्द जलवायू हेतू सभी को संकल्पित होकर पौधारोपड़ खाली स्थानो पर ज्यादा से ज्यादा करके स्वस्थ्य व स्वच्छ जलवायू के सहभागी बनने का नेक कार्य करना चाहिए। 

जिला मीडिया प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी ने कहा पौधे का पुत्र के समान देखरेख कर तैयार करना चाहिए इससे आने वाली पीढी़ निरोगी बनेगी।  

ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र ने अपने ग्राम सभा मे ग्रामिणो के सहायता से 2000 पौधारोपड़ का लक्ष्य रखा है। मौके पर मौजूद ग्रामिणो को अमरूद,शीशम,आवला,सिरस,आक्रेशिया आदि के पौधे वितरित किए गए।

 उपजिलाधिकारी बारा ने पंचायत भवन सतपुरा मे भारी संख्या मे मौजूद ग्रामिणो की समस्याओं को सुना पंचायत भवन निर्माण मे अनियमितता द्धारा दवी छत, क्रेक दीवार और लिंटर में अनियमितता पर वीडियो और एडीओ से जाचं करने के साथ कोटे मे घटतौली और अमर्यादित शब्दो के इस्तेमाल का ग्रामीणों ने आरोप लगाया जिसपर उपजिलाधिकारी बारा ने कोटेदार के मौजूद पुत्र से इस वावत् पूछा तो उन्होने घटतौली स्वीकारते हुए ऊपर से कम राशन मिलने का आरोप लगाया। 

तब उपजिलाधिकारी ने डाटं लगाई और कहा अब राशन तौलकर दिया जाता है। कम मिलने पर क्यो उठाते हो क्या कभी शिकायत किया।

इस संदर्भ मे उच्चाधिकारियो से जाचं कर कार्यवाही का आदेश दिया। इस अवसर पर रामनारायण शुक्ल,राकेश माझीं,मुन्नी लाल,प्रेमा,जीवधारी,रमेश बाबा जी,लालवावू,संदीप,राजाराम,गुलाबकली,आकाश मिश्रा आदि के साथ दर्जनो के संख्या मे ग्रामीण नरनारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न