पूर्व विधायक दीपक पटेल ने अपने कार्यालय पर की जनसुनवाई

 यमुनापार, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): पूर्व विधायक दीपक पटेल हमेशा की तरह आज भी अपने कार्यालय पर आये हुये क्षेत्र की जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से व पत्र के माध्यम से समाधान किये और पूर्व विधायक दीपक पटेल का प्रयास रहता है।

 कि क्षेत्र में विकास कार्यों और क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके जिससे क्षेत्र के विकास कार्यों को बढ़ावा मिल सके क्षेत्र से आये हुये जनता का कार्यालय पर मान सम्मान का ध्यान  दिया जाता है।

 जनता का कहना है कि पूर्व विधायक दीपक पटेल बहुत ही सरल स्वभाव व मिलनसार हैं जिसके कारण जनता बराबर उनसे जुड़ी रहती है और अपनी समस्याओं को उनसे मिलकर अवगत कराती है और पूर्व विधायक पटेल  का प्रयास रहता है कि जनता को पूर्णरूपेण संतुष्ट किया जाए आज  कार्यालय पर जनसुनवाई में मुख्य रूप से भूपेंद्र पांडे विजय पटेल चंद्रिका पटेल अविनाश निषाद सहित  कई कार्यकर्ता व भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे  ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा