उपजिलाधिकारी बारा आई ए एस सौम्या गुरुरानी के आदेश पर पच्चीस साल बाद मिला सरकारी चकमार्ग

लालापुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): बारा क्षेत्र के बांकीपुर गांव में पच्चीस वर्ष से सरकारी रास्ते के लिए ग्रामीण ज़िलाधिकारी व तहसील के चक्कर लगा रहे थे पर किसी अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण नहीं किया।

उपजिलाधिकारी बारा सौम्या गुरुरानी के आदेश पर सोमवार को राजस्व निरीक्षक संतोष राम यादव लेखपाल संतोष मिश्र,मंजेश,विनय कुमार,राम शिरोमणि शुक्ल,संजय कुमार बारा थाना की पुलिसबल के साथ पहुंचे।

काली सड़क से गांव को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग जो दबंगों के कब्जे में था को नाप कर अलग कर दिया गया जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी भी डालकर रास्ते को बना दिया गया।रास्ता बनने से ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बारा को धन्यवाद दिया।

दीपक पांडेय 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा