अनियंत्रित अप्पे पलटी मासूम बच्ची की मौत मां सहित दो घायल


घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): क्षेत्र के बादलगंज हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने सवारी भर कर घूरपुर की तरफ जा रही अप्पे के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से अप्पे अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई जिसमें सवार एक मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि बच्ची की मां सहित दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

      शुक्रवार की सुबह शहर से सवारी भरकर घूरपुर की तरफ जा रही अप्पे जैसे ही बादलगंज गांव के सामने हाईवे पर पहुंची की सामने अचानक एक कुत्ता आ गया जिसे बचाने के लिए चालक ने एकाएक ब्रेक लगा दिया जिससे अप्पे अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार यात्री रानी(40) पत्नी झगडू व उसकी चार वर्षीय बेटी गुड़िया निवासी गौहनिया बंजारा का डेरा सहित जसरा सीएचसी की एएनएम निर्मला(30) निवासी मामा भांजा तालाब नैनी अप्पे के नीचे दब गई आसपास के लोगो ने निकला तो गुड़िया की मौक़े पर ही मौत हो चुकी थी।

 जबकि उसकी मां और ए एन एम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे पास के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हादसे में मृत गुड़िया के परिजनो ने पुलिस को बगैर सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिए। हादसे में मासूम बच्ची की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया।


क्षमता से अधिक सवारी और तेज साउंड बजाना दुर्घटना का बना कारण

अप्पे में क्षमता से अधिक सवारी भरना और तेज म्यूजिकल साउंड बजाना चालकों का शौक बन गया है। क्षमता से अधिक सवारी के कारण जहां थोड़ी से वाहन अनियंत्रित होने पर पलट जाती हैं वहीं तेज आवाज में अश्लील गाने बजाने से चालक का ध्यान केंद्रित नहीं रहने से अक्सर सवारियों की जान पर भारी पड़ रहा है। शुक्रवार की सुबह भी अप्पे हादसे में सवारी क्षमता से अधिक बैठी थी। और तेज आवाज में गाने बज रहे थे। उक्त मामले में कई पुलिस चौकी थाना भी पड़ता है लेकिन कोई रोक टोक नहीं होने से अप्पे चालक मनमानी कर बैठे यात्रियों को काल के मुंह में डाल रहे है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में