अंतर्जनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार




बाइक तथा 20किलो ग्राम अवैध गांजा किया बरामद

मंझनपुर, कौशांबी:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों एवं तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी चायल क्षेत्राधिकारी क्राइम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 एवं इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक चरवा एवं इंटेलिजेंस विंग को सूचना मिलने पर सिरियावा कला चौराहा के पास से दो अभियुक्तों मोहम्मद कासिम पुत्र जाहिद हुसैन निवासी कमासिन थाना सैनी के कब्जे से एक अदद तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 20 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ।

 और वसीम पुत्र वहाजुद्दीन निवासी ग्राम लालपुर थाना कोखराज के कब्जे से एक अदद तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व पांच किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद व दोनों अभियुक्तो के पास से एक मोटरसाइकिल यूपी 73 डब्ल्यू 6402 और एक महिंद्रा स्कार्पियो यूपी 71 3367 बरामद होने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 एवं पूछताछ करने के बाद अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर जिले में तस्करी की जाती थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा