अपने सालभर के बच्चे को महिला ने चलती ट्रेन से बाहर फेका

नैनी, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): गुरुवार को सुबह मिर्जापुर की तरफ से आ रही ट्रेन नैनी छिवकी स्टेशन से बम्बई की ओर जा रही थी, ट्रेन में बैठे एक दंपति अपने एक साल के बच्चे सहित सफर कर रहा था। किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया।

 जिससे पत्नी ने बच्चे को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया इस दृश्य को देखकर यात्री सन्न रह गये। जबकि पति तुरंत भागकर चलती ट्रेन से कूद गया और बच्चे को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। आरपीएफ की मदद से आगे सतना स्टेशन पर ट्रेन से पत्नी को उतार लिया गया।

 छिवकी पोस्ट के आरपीएफ प्रभारी जे एच उपाध्याय के अनुसार मिर्जापुर के पड़री के पास गुरखली गांव का शिवम सिंह अपनी पत्नी आंसू और बेटे शुभ को लेकर मुंबई जा रहा था तभी नैनी छिवकी स्टेशन के पास पति पत्नी के बीच हुए विवाद के कारण पत्नी ने तैश में आकर बच्चे को ट्रेन से बाहर फेंक दिया इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा