सुजावन देव मंदिर पर रक्त्तांचल वेब सीरीज की शूटिंग, दर्शको की उमड़ी भीड़

घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):  घूरपुर के भीटा देवरिया के यमुना धारा के उपर पहाड़ी पर स्थित पौराणिक धार्मिक आस्था के केंद्र सुजावन देव मंदिर पर मंगलवार के दिन रक्त्तांचल वेब सीरीज का फिल्मांकन किया गया। फिल्मांकन की सूचना मिलते ही आसपास के गांवो के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी व बृजेश सिंह के जीवन चरित्र पर आधारित है वेब सीरीज

रक्त्तांचल बेव सीरीज पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह के जीवन चरित्र पर आधारित है। इस सीरीज मे इन दोनों माफियायो के जन्म से लेकर माफिया बनने और जेल जाने तक की पूरी कहानी समाहित की गई है। 

वर्ष 1980 से लेकर अब तक की इन दोनों माफियाओं की हिस्ट्री का फिल्मांकन किया जा रहा है। यह सीरीज साढ़े चार घंटे का है। अभिनेता क्रांति प्रकाश झा व करण पटेल सहित दर्जन भर कलाकार सुबह से शाम तक फिल्मांकन करते रहे। इस बीच आसापास के सैकड़ो दर्शकों की भीड़ जुटी रही। सुजावन देव मंदिर के मुख्य पुजारी ज्ञानेंद्र गोस्वामी व्यवस्था में जी जान से लगें रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में