पत्रकार की हत्या के विरोध में भारतीय पत्रकार सभा ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


पीड़ित परिजनों को मुआवजा व आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग अजय प्रताप सिंह


कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग)खीरी थाना क्षेत्र के डीही खुर्द गांव निवासी पत्रकार ओमप्रकाश भुर्तिया पुत्र राजेन्द्र प्रसाद की बीते सोमवार 5 जुलाई को की गई निर्मम हत्या के विरोध में भारतीय पत्रकार सभा प्रयागराज के जिलाध्यक्ष अजय  प्रताप सिंह व पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री सिमलेस पांडेय के नेतृत्व में पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी कोरांव के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर हत्या आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की गई। 

साथ में भारतीय पत्रकार सभा के तहसील अध्यक्ष सुख लाल विश्वकर्मा, महामंत्री राजेश सिंह, जिलाउपाध्यक्ष शारदा प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष वर्मा, सत्यम तिवारी, जय शंकर भास्कर, सुरेश श्रीवास्तव समेत कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।

 

ज्ञापन देने के दौरान खंड विकास अधिकारी कोरांव रमाशंकर सिंह भी उपस्थित रहे। ज्ञापन में पत्रकारों ने पीड़ित पत्रकार परिवार को 25 लाख रुपए शीघ्र आर्थिक मदद देने, मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी व बच्चों को निशुल्क शिक्षा व चिकित्सा की व्यवस्था कराये जाने तथा परिवार के जानमाल की सुरक्षा करने एवं देश व प्रदेश में हो रही पत्रकारों की हत्याओं तथा उनके उत्पीड़न को रोकने की मांग की है। 

भारतीय पत्रकार सभा के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकारों की हत्या व उनका उत्पीड़न निंदनीय है। अगर सरकार पत्रकारों के उत्पीड़न व हत्याओं का संज्ञान नहीं लेती है तो पत्रकार लामबंद होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। 

इसी प्रकार पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री सिमलेस पांडेय ने भी खीरी में हुई पत्रकार की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए कहा कि आए दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं। हत्याएं की जा रही हैं। बावजूद सरकार व पुलिस प्रशासन के लोग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं अगर शीघ्र मृतक पत्रकार परिवार को न्याय नहीं मिला तो पत्रकार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा