सपा के पास अब अपना सजातीय वोटर भी नहीं बचा:-शाहनवाज़ आलम

 


प्रतापपुर/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) यूपी में सपा के पास अब अपना जातिगत वोट भी नहीं बचा है. क्योंकि जहाँ पर भी सपा मुस्लिम प्रत्याशीयों को उतार देती है , उक्त सीट पर अखिलेश यादव के सजातीय वोटर भाजपा को वोट कर देते हैं. उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों के 20 प्रतिशत वोटों पर अखिलेश यादव की 5 प्रतिशत वाली आबादी राज करती थी. लेकिन अब मुसलमान जागरूक हो रहा है और कांग्रेस के साथ आ रहा है।

    ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने प्रतापपुर विधानसभा के उतराव गांव में उलेमाओं के साथ बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा गठबंधन के प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में सिर्फ़ उन्हीं सीटों पर जीते जहाँ मुसलमान मतदाता ज़्यादा थे. जबकि बदायूं, कन्नौज, फिरोजाबाद, जैसे सजातीय बहुमत वाली सीटों पर भी अखिलेश यादव के परिवार के भी लोग चुनाव हार गए. जो साबित करता है कि सपा से उसका जातिगत वोटर भी भाग चुका है. शाहनवाज़ आलम ने उलेमाओं को प्रियंका गांधी की क़यादत को मजबूत करने की अपील भी की।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि प्रताप विधानसभा हमेशा बुद्धिमान लोगों की पहचान बन कर रहा है और यहां पर समाजवादी हो या बसपा पार्टियां हमेशा कांग्रेस द्वारा ब्राह्मण मुस्लिम दलित एवं अन्य पिछड़ों की तिकड़ी के द्वारा चुनावी बिसात में मात खाते रहे हैं और हार का सामना करते रहे जिसके कारण उत्तर प्रदेश की विधानसभा में बाबरी मस्जिद घटना के बाद पूर्व मंत्री पंडित श्याम सूरत उपाध्याय जी को विधानसभा भेज कर देश को यह संदेश दिया था कि आज भी प्रतापपुर विधानसभा के अल्पसंख्यक कांग्रेसमें विश्वास करते हैं और करते रहेंगे श्री तिवारी ने कहा कि प्रतापपुर विधानसभा में पार्टियों ने चारागाह समझकर अपना विधायक तो बनवा लिया लेकिन विधायक बनने के बाद उन लोगों ने कभी भी ना तो विधानसभा नहीं लोकसभा में कभी अल्पसंख्यकों की पैरवी करते नजर आए नौकरी देना तो दूर की बात है थाना पुलिस में भी अल्पसंख्यकों की हमेशा उपेक्षा होती रही है तिवारी ने कहा कि आज श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में एक बार फिर से प्रतापपुर विधानसभा में उनका प्रतिनिधि बनकर वह लोगों के दुख और सुख के बीच में हमेशा उपस्थित रहे हैं और रहते रहेंगे और जब भी मौका मिला बिना देरी किए न्याय दिलाने के लिए हमेशा वह कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे तिवारी ने कहा कि आज अल्पसंख्यक एरिया में ना अस्पताल है तो सरकारी स्कूल जबकि बसपा का विधायक अल्पसंख्यक वर्ग से ही है फिर भी उनका विजन अल्पसंख्यक की ओर नहीं है तिवारी ने कहा कि प्रतापपुर में चाहे नौकरी की बात रही हो या सड़क की बात रही हो जो कुछ युवा कांग्रेस की सरकार और कांग्रेस के जमाने में हुआ इसलिए आज अल्पसंख्यक के नाम पर जो तमाम पार्टी के लोग जो एक बार फिर प्रतापपुर को चारागाह समझने की कोशिश कर रहे हैं जनता उनको दो टूक जवाब भी दे रही है और मेरी अपील है कि ऐसे लोगों को जो चुनाव के समय दिखाई पड़ रहे हैं और दुख दर्द के समय वह अपने घरों में पैसा कमाने में व्यस्त थे धन उगाही में व्यस्त थे उनको अपने दरवाजे से अपने गांव से अपने विधानसभा से भगाने का कार्य जरूर करें अन्यथा एक बार पुनः प्रतापपुर छला जाएगा ।

लोगों को संबोधित करते हुए गंगापार कांग्रेस के अल्पसंख्यक अध्यक्ष श्री कमर रिजवी ने कहा कि कांग्रेस के अलावा और कोई विकल्प नहीं है इसलिए हमारे समाज के अग्रणी लोगों को और नौजवानों को यह समझना पड़ेगा जिस कांग्रेस ने 55 अल्पसंख्यकों के मुख्यमंत्री उस समय दिया जहां पर पर अल्पसंख्यक विधायक नहीं हो सकते थे कांग्रेश असली धर्मनिरपेक्ष पार्टी है जो कौमी एकता के पद चिन्हों पर चलकर देश को आगे बढ़ाना चाहती है श्री रिजवी ने कहा कि प्रतापपुर विधानसभा में अल्पसंख्यक बहुत तेजी के साथ कांग्रेस पार्टी की ओर जुड़ रहे हैं और एक बार फिर प्रतापपुर विधानसभा में सपा बसपा की जातिगत राजनीति को कांग्रेस पार्टी माइनॉरिटी के साथ तिकड़ी की जोड़ी इन्हें हराने में कामयाब होगी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्व श्री नदीम अहमद मौलाना उमर फारूक मौलाना अजहर नजम कुरेशी मोहम्मद अच्छे पूर्व प्रधान मोहम्मद रिजवान मोहम्मद हारुन मोहम्मद दिलशाद नजमुल मलिक शहाबुद्दीन पप्पू मिस्त्री प्रमुख रूप से उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में