पेट्रोल टंकी जवा के सामने किराना व मोबाइल शाप की दुकान पर चोरो ने लाखों का मोबाइल व अन्य सामान किये साफ
जिसकी जानकारी घर वालो के आने के वाद हुई।
बताया जाता है कि उमेश कुमार गुप्ता पिता लालता प्रसाद गुप्ता ग्राम जवा, 6 जुलाई को शाम जब घर के सभी लोग शादी विवाह समारोह में सम्म्मलित होने अतरैला गए हुए थे जिसका फायदा उठाते हुए चोरो ने छत के रोशनदान के छज्जा को काट कर कमरे के अंदर अलमारी में रखे 32 नग जियो के मोबाइल सेट जिसकी एक मोबाइल की मार्केट में कीमत 5 हजार रुपये के आसपास है इसके साथ ही अन्य किराना के समान भी लेकर फरार हो गए ।
जिसकी शिकायत कल जवा थाने में दर्ज कराई गई है।
जहा पर शिकायतकर्ता उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ये जो चोरी हुई है शक है इसमें आसपास के लोगो के द्वारा ही चोरी की गई है क्योंकि उन्हें हर समान की जानकारी थी। और उन्हें ये भी मालूम था आज हम लोग बाहर जा रहे है।
उन्होंने कहा कि यदि चोर पकड़े नही जाते है तो हम सभी व्यापारी जवा चौराहे में धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जायेगे।
वही व्यापार मंडल जवा के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि हम व्यपारियो के साथ है यदि जल्द ही चोरी के सभी बारदातो का खुलासा नही किया गया तो सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारी गण मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे। जहा पर
उन्होंने जवा थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारियों से निवेदन किये की चोरी हुए सभी मामलों को सज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाय। ताकि जवा थाना क्षेत्र की जनता और बाजार के लोग निडर होकर अपना व्यापार कर सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें