रेलवे द्वारा शंकरगढ़ रेलवॆ फाटक पर करवाया जा रहा कार्य हुआ पूरा
मानिकपुर नैनी खंड में ट्रैक के उच्चीकरण का चल रहा था कार्य
अब 120 की स्पीड से दौड़ेंगी गाड़ियां
शंकरगढ़,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): मानिकपुर-नैनी खंड पर अब रेलगाड़ियों की रफ्तार बढ़कर 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी। उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने वाले इस रेल रूट पर प्रयागराज मंडल एक अति महत्वपूर्ण खंड है, इस पर रेलवे ट्रैक के उच्चीकरण का कार्य करवा रहा था।
जो अब पूरा हो गया है। यह रेलवे ट्रैक उत्तर भारत से दक्षिण भारत एवं पश्चिम भारत को ट्रेन रूट के रूट से (जबलपुर, इटारसी) होते हुए मुंबई एवं दक्षिण भारत को जोड़ता है।
विगत 10 नवंबर 2019 से इस खंड में ट्रेक की स्पीड बढ़ाने के लिए एवं उसकी गुणवत्ता में सुधार के निमित्त लगातार कार्य किया जा रहा है। यह महत्वपूर्ण कार्य संतोष कुमार गुप्ता वरिष्ठ मंडल अभियंता समनवय प्रयागराज।
वरिष्ठ मंडल अभियंता प्रथम राजेश कुमार एवं सहायक मंडल अभियंता नैनी एनपी सिंह के दिशा निर्देश पर पांच-पांच मशीनों द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ-साथ स्लीपर एवं रेल का नवीकरण कार्य भी किया जा रहा है।
वरिष्ठ खंड अभियंता रेलपथ शंकरगढ़ के अंतर्गत यह कार्य 30 सितंबर 2020 से चल रही है यह कार्य शंकरगढ़ के अंतर्गत कटैया से शंकरगढ़ तक संपन्न हो गई है शंकरगढ़ में बाजार का फाटक 415 ए एवं 415 बी पर भी यह कार्य किया गया जो गुरुवार को संपन्न हो गया। यह कार्य करने में काफी कठिनाई हुई फिर भी यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
जब पूरा देश कोरोना के दूसरे दौर से गुजर रहा था, तब भी यह कार्य कोरोना के नियमों का पालन करते हुए अनवरत जारी रहा। इस कार्य में कुछ घंटों के लिए ट्रेन के संचालन को बंद कर पांच मशीनों द्वारा कार्य किया जाता है। यह कार्य अप एवं डाउन दोनों लाइनों में बारी-बारी से किया गया। अभी तक यह कार्य किलोमीटर 1256/0 से 1313/0 बेमरा तक संपन्न हो गया। अब यह कार्य बेमरा से नैनी की तरफ किया जाएगा।
यह कार्य वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वयक संतोष कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल अभियंता प्रथम राजेश कुमार एवं सहायक मंडल नैनी अभियंता एनपी सिंह के निर्देश पर किया गया। इस कार्य को पूरा करने में सभी मशीन इंजीनियर एवं स्टाफ स्टेशन स्टॉप टीआरडी स्टाफ सिग्नल एवं टेलीकॉम स्टाफ का सहयोग रहा।
कार्य को पूरा करने में मुख्य भूमिका देवेंद्र प्रसाद वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ इंचार्ज शंकरगढ़ वरिष्ठ खंड अभियंता बरगढ़ राकेश कुमार, कमलेश कुमार, अशोक कुमार वरिष्ठ खंड अभियंता शंकरगढ़ अरुण कुमार एवं वरिष्ठ खंड अभियंता शंकरगढ़ अजय कुमार सिंह एवं समस्त इंजीनियरिंग स्टाफ शंकरगढ़ डिपो का योगदान रहा है। इस कार्य का नैनी तक पूरा हो जाने पर गाड़ी की स्पीड 110 किलोमीटर पर आवर से 120 किलोमीटर पर आवर हो जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें