फोन पर बेटी का अपहरण कर लेने की मिली धमकी

 



सिराथू कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): कडाधाम कोतवाली क्षेत्र के दारानगर निवासी परवेज पुत्र बन्ने को फोन कर उसकी बेटी को उठा ले जाने की धमकी दी जा रही है।

 साथ ही कहा जा रहा है कि अगर पांच लाख रूपये नहीं दिये तो वह उसकी बेटी को उठा ले जाएंगें। परवेज ने मामले की शिकायत कड़ाधाम पुलिस से करते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर जांच में जुट गई है। 

वहीं कड़ाधाम कोतवाल बृजेंद्र सिंह का कहना है शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर धमकी देने वाले शख्स की तलाश की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा