कोटेदार के मनमानी से त्रस्त जनता सरकारी गल्ले में कर रहा धांधली , ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया राशन में घाटतौली का आरोप

 


फतेहपुर (स्वतंत्र प्रयाग)एक तरफ जहां सरकार की मंशा है कि गरीबों को भरपेट भोजन की व्यवस्था की जाए और प्रशासन सही तरीके से उस को अंतिम रूप देकर सरकारी राशन की दुकानों से हर पात्र व्यक्ति को बिना घटतौली किए दिया जाए। इसके बावजूद सरकारी राशन की दुकानों में कुछ ऐसे कोटेदार आज भी अंग्रेजी हुकूमत की तरह काम कर रहे हैं और मनमानी तरीके से सरकारी गल्ले की दुकान चला रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फतेहपुर जनपद के धाता ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा सलेमपुर में देखने को मिला है जहां पर कोटेदार की ग्रामीणों से खुली बहस हो रही है कोटेदार का कहना है कि ऊपर से राशन कम आता है इसलिए मैं हर यूनिट में 500 ग्राम राशन कम दूंगा। जिसको लेना हो ले अन्यथा जिसको जहां शिकायत करनी हो कर ले, मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। ऐसी बहस होते कोटेदार का खुला वीडियो सोसल र्मीडिया मे वायरल हो रहा है। इसके बावजूद जिले के आला अधिकारी चुप बैठे हुए हैं अब मामला मीडिया तक पहुंच चुका है देखना यह है कि इस विभाग के जिले के आला अधिकारी उस कोटेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं यह देखने वाली बात होगी। इस संबंध में जब खागा सप्लाई इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी का कहना है कि यदि कोई ऐसी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा मिलती है तो जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता में राम नारायण सिंह, दीपेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, विष्णु सिंह, राजेश, महेश, मुकेश, राजबहादुर नारायण आदि ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार के खिलाफ दो बार शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है कोटेदार इतना मनमाना हो गया है कि हर यूनिट में 500 ग्राम हर राशन कार्ड मे कम दे रहा है और ग्रामीणों से लड़ाई झगड़ा करने पर भी उतारू हो जाता है अभी 2 दिन पहले ही ग्रामीणों की कोटेदार से काफी बहस हुई जिसका वीडियो खुला वायरल हो रहा है जल्द ही ग्रामीणों का कहना है कि यदि सप्लाई इंस्पेक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं तो जल्दी ही कोटेदार की शिकायत डीएम एवं जिला पूर्ति अधिकारी से की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा