प्रयागराज के नागरिक लापरवाही न करे मास्क अवश्य लगाये :-दुकानजी

 

प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयागराज के नागरिकों से अपिल है सासन प्रसासन नगर निगम स्वास्थ्य विभाग मेला प्राधिकरण सिविले डिफेन्स के कडी मेहनत और आप सब के सहयोग से कोरोना जैसे महामारी को हराने मे सफल हो रहे लेकिन लापरवाही न बरते मास्क अवश्य लगाये जरूरी है जिससे आने वाली तिसरी लहर के अनुमान को शहर में प्रवेश करने से पहले उसे हम सब हरा सके साथ ही सासन प्रसासन स्वास्थ्य विभाग डाक्टरो के दिये गये निर्देशों का पालन करते रहे साथ ही नगर निगम के कर्मचारिय स्वच्छता के प्रति और सेनेटाईजेशन करने मे लगे है जिससे महामारी को जड से समाप्त कर सके वही कोरोना जैसे महामारी मे सासन प्रसासन के साथ सिविल डिफेन्स के स्वयसेवको ने भी कन्धे से कन्धा मिला कर हर गली मोहल्ले में जाकर लोगों को जाँच कराने और वैक्सीन लगाने के लिये जागरूक करतें आ रहे है जगह जगह लग रहें।

वैक्सीन टिका स्वास्थ्य केन्द्र पर अपनी जिम्मेदारी के साथ डियूटी निभा रहे है वही सिविल डिफेन्स के ब्रांड एम्बेसडर पोस्ट वारडेन राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर शहर गली मोहल्ले में घूम घूम कर लोगों को स्वच्छता के प्रति और कोरोना जाँच वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे मास्क लगाये सोसल डिस्टेसिग का पालन करे और जिनके चेहरे पर मास्क नही लगा ।

उन्हे रोक कर मास्क वितरण करना और कहते लापर वाही न बरते दुकानजी ने 3 दिन मे सड़क से लेकर मलिन बस्ती मन्दिर तक मे 475 मास्क वितरण किया और कह रहे बिमारी से बचने के लिए सिर्फ मास्क है जरूरी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में