AAP नेता के काफिले पर हमला, पार्टी का आरोप - बीजेपी की करतूत



जूनागढ़/गुजरात (स्वतंत्र प्रयाग) गुजरात में आम आदमी पार्टी के नेता ईशुदान गढ़वी के काफिले पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने गुजरात के जूनागढ़ में 'जन संवाद यात्रा' का आयोजन किया था। इस यात्रा के दौरान आप नेता के काफिले पर हमला किया गया है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि यह हमला 'बीजेपी के गुंडों' ने किया। पार्टी का यह भी आरोप है कि इस हमले में आम आदमी पार्टी के 10 वॉलेन्टियर्स घायल हो गए। पार्टी का कहना है कि काफिले में शामिल 6-7 गाड़ियों को निशाना बनाया गया है। पार्टी का आरोप है कि सड़क किनारे खड़े थे कुछ लोगों के हाथ में काले झंडे थे। इन लोगों ने ईशुदान गढ़वी और महेश सवानी के काफिले को काला झंडा दिखाया और फिर अचानक काफिले पर डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में ईशुदान गढ़वी की गाड़ी के शीशे टूट गए।


आप नेता महेश सवानी ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसा हमला नहीं देखा, किस्मत से वो बच गए। जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद आप के कई कार्यकर्ता विश्वदर पुलिस स्टेशन पहुंच गए और उन्होंने वहां प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि 70 से ज्यादा बीजेपी गुंडों ने आप नेताओं पर उनके सपोर्ट्स पर हमला किया। एक ट्वीटर में पार्टी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की गुजरात में बढ़ती मजबूती से बीजेपी डर गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में