साईबर सेल टीम ने धोखाधड़ी का शिकार हुये व्यक्ति के 9000/- रुपये करवाये वापस

  चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में साईबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु साईबर सेल द्वारा की जा रही कार्यवाही के क्रम में धोखाधड़ी का शिकार हुये श्यामसुन्दर पुत्र कामता प्रसाद निवासी पहरा थाना भरतकूप के 9000/- रुपये वापस करवाये गये।

                       उल्लेखनीय है कि दिनाँक 27.06.2021 को श्यामसुन्दर पुत्र कामता प्रसाद निवासी पहरा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके उनके खाते से 9000/- रुपये ट्रांसफर कर लिये हैं। 

साईबर सेल द्वारा प्रयास करते हुये पीडित एवं धोखाधड़ी करने वाले के खाते की जानकारी करके कार्यवाही करते हुये दिनाँक 09.07.2020 को श्यामसुन्दर उपरोक्त के खाते में 9000/- रुपये वापस करवाये। 

श्यामसुन्दर ने साईबर सेल द्वारा किये गये इस कार्य के लिये धन्यवाद दिया व प्रसंशा की।

                      साईबर सेल की टीम मे आरक्षी जीतेन्द्र कुमार साईबर सेल जनपद चित्रकूट, आरक्षी आशीष यादव, आरक्षी रोहित सिंह शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

जिलाधिकारी ने विकास खण्ड करछना, मेजा एवं कोरांव में आयोजित गरीब कल्याण मेले में पहुंचकर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का किया अवलोकन