शांतिपूर्वक संपन्न हुआ जसरा ब्लाक प्रमुख का चुनाव, कुल पड़े 83 मत

 

भाजपा को  36 तथा सपा प्रत्याशी को मिले 44 वोट, 03 अनबैलेट


  यमुनापार, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): जसरा क्षेत्र पंचायत प्रमुख का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जिसमें सपा समर्थित उम्मीदवार अजीत सिंह ऊर्फ पप्पू सिंह ने 44 मत प्राप्त कर विजय हासिल की।  

भाजपा समर्थित उम्मीदवार चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को 36 मत मिले इस प्रकार सपा प्रत्याशी को प्रचंड जीत हासिल हुई। इस बीच  सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे ।

 मतदान स्थल पर उपजिलाधिकारी बारा (आईएएस) सौम्या गुरुरानी, क्षेत्रधिकारी करछना एडीएम सप्लाई जितेन्दर कुमार कुशवाहा, जसरा आरो मनोज कुमार राव बी.डी.ओ . जसरा / शंकरगढ़ देवेन्द्र ओझा आदि तमाम प्रशासनिक अधिकारी भ्रमण करते रहे ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न फैल सके। 

थानाध्यक्ष घूरपुर राजेश कुमार उपाध्याय ने मतदान स्थल पर सुरक्षा कड़े इंतजाम के साथ दिन भर स्थल पर मौजूद रहे । सपा उम्मीदवार की जीत से सपाइयों ने जगह जगह एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए खुशी मनाई।

   ज्ञात हो कि विकासखंड जसरा में तिरासी क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं जिसमें प्रमुख पद के दो दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया था। भाजपा समर्थित उम्मीदवार चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी तथा सपा समर्थित उम्मीदवार अजीत सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने पर्चे दाखिल किये थे । 

शनिवार को निर्धारित समय 11:00 बजे से वोटिंग प्रारंभ हुई। जिसमें शाम 3:00 बजे तक पूरे मत पड़े चुके है। चुनाव के बाद वोटों की गिनती कराई गई जिसमें सपा प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह 44 मत मिले वहीं भाजपा समर्थित उम्मीदवार को मात्र 36 मत प्राप्त हुए । व तीन वोट अनबैलिट हुये।

सपा की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी जगह-जगह बांटी मिठाई

 सपा समर्थित उम्मीदवार के विजय की घोषणा होते ही  सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई । वहीं विपक्ष भी सपा पर तरह-तरह के आरोप लगाता रहा। ब्लॉक प्रमुख की जीत के बाद क्षेत्र के जसरा बाजार घूरपुर चिल्ला सुजौना बसहरा छतहरा गोबरा सोनैरी आदि तरहार के तमाम गांव  आदि जगहों पर सपा कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई।

 उक्त मौके पर रविंदर सिंह मनोज सिंह प्रताप बहादुर सिंह बृजेश यादव सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह प्रतिनिधि श्रीकांत यादव प्रधान विकास सिंह पत्रकार बलवीर सिंह प्रकार भूषण सिंह कमलाकर सिंह गया त्रिपाठी राजा सिंह आदि तमाम सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में