650 ग्राम अवैध गांजा के साथ तस्कर गिरफ़्तार

 


घूरपुर/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): इलाक़े के पालपुर से पुलिस ने एक गांजा तस्कर को 650 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गुरूवार की सुबह मुखबिर की सुचना पर एसओ राजेश उपाध्याय ने पालपुर हाईवे मोड़ पर एक गांजा तस्कर की घेराबंदी की तो पुलिस टीम देख तस्कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ा पीछा कर दबोच थाने लाया। पुछताछ मे उसने अपना नाम चेतन मिश्र पुत्र राम निवास निवासी सारंगापुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 650 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने केस दर्ज़ कर तस्कर को जेल भेज दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा