50 हजार रुपए का सुपारी देकर गोलू का कराया था हत्या चार आरोपी गिरफ्तार

 


आला कत्ल सहित 20 हज़ार 3 सौ नकदी किया बरामद

घूरपुर/प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): घूरपुर के सुक्खू का पूरा गांव में गोलू की हत्या  पचास हजार रूपए का सुपारी देकर तीन युवकों से कराया गया था। गुरूवार के दिन पुलिस ने गोलू के हत्यारो को पकड़ आला कत्ल सहित 20300 रूपए  बरामद कर खुलासा करते हुए आरोपितो को जेल भेज दिया।

 सुक्खू का पूरा गांव निवासी कल्लू बिंद के नाती गोलू 14 पुत्र धर्मराज का शव सोमवार की सुबह घर से कुछ दूर खेत में रखें पुआल पर पाया गया था। मामले में कल्लू ने गांव के मौजी लाल बिंद पर जमीन विवाद की वजह से हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था। मामले में अपराध शाखा यमुनापार संतोष सिंह व एसओ राजेश उपाध्याय जांच पड़ताल कर रहे थे। घटना के दिन ही पुलिस ने आरोपित मौजी लाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी लेकिन मौजी लाल अपने बचाव में पुलिस को गुमराह कर जुर्म पर पर्दा डाल रहा था कि पुलिस ने गांव के ही राकेश बिंद पुत्र दयाराम को पकड़ कड़ाई किया तो वह हत्या के सारे राज खोल दिए हत्या मे शामिल गांव के ही अपने दो अन्य साथियों राजेश बिंद पुत्र बनवारी लाल और चंचल बिंद पुत्र अमृत लाल को शामिल होने की बात कही तो पुलिस ने इन दोनो को भी पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मौजी लाल बिंद ने गोलू की हत्या के लिए पचास हजार रूपए की सुपारी दी थी। जिसमे से 25 हजार एडवांस दिया था। पुलिस ने बताया कि रविवार के शाम को राजेश बिंद ने बिस्किट देने के बहाने गोलू को राकेश के घर ले गया। वहां पर गोलू को कमरे में बंद कर रात को खेत मे नायलान की रस्सी से गला कस हत्या कर शव को खेत में रखें पुआल के उपर फेंक दिए थे।पुलिस ने नायलान की रस्सी और रुमाल सहित 20 हज़ार तीन सौ रुपए बरामद किया। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव में विवादित ज़मीन को लेकर पंचायत हुई थीं उसमे आरोपित मौजी लाल को जलील होना पड़ा था। जिससे गोलू की हत्या कर अपने जलील होने का बदला लिया था। पुलिस ने गुरूवार के दिन चारों आरोपियों को जेल भेज दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा