घर में ताला तोड़ 50 हज़ार नकदी व एक लाख का आभूषण चोरों ने कर दिया पार

घूरपुर,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): इलाके के कांटी गांव में सूनसान घर में चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ घर में घुसे चोरों ने नकदी व जेवरात सहित अन्य कीमती सामान पार कर दिए। पीड़ित ने थाने में शिक़ायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कांटी गांव निवासी राम तीरथ पटेल पुत्र स्वर्गीय मुकुंद लाल पटेल के छोटे भाई की पत्नी की दो दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी। जिससे राम तीरथ का पूरा परिवार बुधवार की रात घर से कुछ दूर छोटे भाई के घर गए थे। सुबह घर वापस आए तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर कमरे में घुसे तो दो बाक्स और आलमारी के ताले टूटे और सामान बिखरे देख दंग रह गए। चोरी की घटना सुन आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई। गृह स्वामी ने बताया कि चोरों ने बाक्स में रखे पचास हजार नकदी व एक लाख के सोने चांदी के जेवरात व कीमती कपड़े व घरेलू सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थाने में शिक़ायती पत्र दिया। पुलिस पहुंच मामले की जांच पड़ताल की।
फ़ोटो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें