जम्मू-कश्मीर में सेना ने की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में ढेर लश्कर के 5 आतंकी
राष्ट्रीय खबर
श्रीनगर (स्वतंत्र प्रयाग): कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आंतकवादियाें के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LIT) के पांच आतंकवादी मारे गए और सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा एनकाउंटर के दौरान लश्कर के पांच आतंकी ढेर किए गए हैं। इनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक है। ऑपरेशन अभी जारी है।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में 44आरआर के दो जवान घायल हो गए जिसके बाद उनमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शहीद जवान की पहचान हवलदार काशी राव के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की जवाबी गोलीबारी में एलईटी के पांच आतंकवादी मारे गए। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक ऑपरेशन जारी था।अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को आसपास के इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। इस बीच, किसी भी तरह की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर पुलवामा में भारत संचार निगम लिमिटेड सहित सभी सेल्युलर इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। इस वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान घाटी में विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने शीर्ष कमांडरों सहित 61 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें