कोरोना के 407 नये केस मराठवाड़ा में सामने आए, 15 की मौत


राष्ट्रीय

औरंगाबाद (स्वतंत्र प्रयाग) : महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 महामारी के 407 नये मामले सामने आये और 15 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से जालना जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां 14 नये मामले सामने आये और छह लाेगों की मौत हुई। इसके बाद बीड में 173 नये मामले दर्ज किये गये और पांच लोगों की मौत हो गई। नांदेड़ में नौ नये मामले सामने आये और दो लोगों की मौत हुई। वहीं औरंगाबाद में 90 नये मामले दर्ज किये गये और एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि परभणी में 19 नये मामले सामने आये तथा एक व्यक्ति की मौत हुई। उस्मानाबाद मे 66, लातूर में 35 और हिंगोली में केवल एक मामले दर्ज किये गये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में