नवी मुंबई में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 300 करोड़ की हेरोइन जब्त दो लोग गिरफ्तार
राष्ट्रीय खबर
मुंबई (स्वतंत्र प्रयाग)- नवी मुंबई में राजस्व विभाग ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) 300 करोड़ रुपए मूल्य की 290 किलो हेरोइन शनिवार को जब्त की। सूत्रों के अनुसार इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन का यह भंडार नवी मुंबई के उरण स्थित जेएनपीटी से बरामद किया गया है। जिन दो लोगों को पकड़ा गया उनमें एक पंजाब के जिला तरनतारन के कस्बा चोजिन हला साहिब का अंतरराष्ट्रीय तस्कर प्रभजीत सिंह है।
राजस्व विभाग ने यह मामला अब तस्करी विरोधी खुफिया जाँच और संचालन एजेंसी (राजस्व खुफिया निदेशालय-डीआरआई) को सुपुर्द कर दिया है। इस प्रकरण में डीआरआई दो लोगों से पूछताछ कर रही है। नवी मुंबई के उरण के जेएनपीटी से 300 करोड़ की जो ड्रग्स बरामद हुई है वो इस साल पकड़ में आई हेरोइन का सबसे बड़ा भंडार है। इससे पहले मार्च में भारतीय तटरक्षक बल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने केरल में विझिंजम के तट से 300 किलोग्राम हेरोइन, पांच एके -47 बंदूकें और गोला-बारूद ले जा रही एक श्रीलंकाई नाव को जब्त कर लिया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें