25 हजार का इनामी वांछित बुलंदशहर में पकड़ा गया
उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की डिबाई थाना पुलिस ने लूट डकैती घटना में वांछित चल रहे 25000 रुपए के इनामी बदमाश विकेश को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि डिबाईथाने के प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह पुलिस दल के साथ बुधवार की रात में रोड चेकिंग में लगे थे उसी समय सूचना मिली की डकैती लूट की घटना में वांछित 25000 रुपए का इनामी विकेश उर्फ जितेंद्र निवासी बघराई थाना खुर्जा देहात दानपुर चौराहे के पास पहासू मोड़ पर कहीं जाने के लिए खड़ा है।सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया उसके पास से 315 बोर बोर का देशी तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। विकेश शातिर किस्म का बदमाश है। उसने पिछले 25 दिसंबर को अपने साथियों के साथ मिलकर बिजनौर के व्यापारी नीरज शर्मा उसके भाई भानु शर्मा, के साथ उस समय लूटपाट की थी जब वे दोनों अपनी बोलेरो से बिजनौर की ओर जा रहे थे। लुटेरे दोनों भाइयों को अपने साथ अपनी एक्सयूवी गाड़ी में बंधक बनाकर उनकी बोलेरो को भी अपने साथ ले गए। बाद में दोनों भाइयों को धनोरा के जंगल में फेंक कर उनकी बोलेरो सहित फरार हो गए थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें