वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को ₹2000 प्रति माह मासिक पेंशन योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

 


चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृति निदेशालय जवाहर भवन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा वृद्ध एवं विपन्न कलाकारों को दो हजार रुपए प्रतिमाह मासिक पेंशन योजना के लिए विभिन्न कलाकारों से 20 जुलाई 2021 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि ऐसे ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने संबंधित कला विधा/क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षो तक कला प्रदर्शन किया हो तथा जिनकी आयु 60 वर्ष से कम न हो और आय 24 हजार रुपए  प्रतिवर्ष से अधिक न हो।

 आय का प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्रमाणित होना चाहिए तथा आयु के प्रमाण पत्र हेतु हाई स्कूल का प्रमाण पत्र या मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा। उन्होंने बताया कि योजना के लिए आवेदन के लिए निर्धारित प्रपत्र पर वांछित सूचनाएं स्पष्ट रूप से अंकित कर प्रेषित किया जाय। 

 केवल निदेशालय द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर ही आवेदन मान्य होंगे। आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ जिलाधिकारी व जिला सूचना अधिकारी से संस्तुत/अग्रसारित कराकर संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश नवम तल जवाहर भवन लखनऊ पिन कोड- 2 260 22 में जमा किए जाएंगे। 

बताया कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2021 है। अपूर्ण एवं प्राधिकृत अधिकारी की संस्तुति सहित एवं विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप संबंधित वेबसाइट-http://upculture.up.nic.in संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश नवम तल जवाहर भवन लखनऊ/जिला सूचना अधिकारी कार्यालय पुरानी बाजार कर्वी चित्रकूट में निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।

 अधिक जानकारी व विवरण के लिए संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश नवम तल जवाहर भवन लखनऊ से व्यक्तिगत अथवा फोन नंबर 0522- 228 6672 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न