कोविड-19 से मृत व्यक्ति के परिजनों को खतौनी देने घर पहुंचे एसडीएम

कल्यानपुर, कौशाम्बी: (स्वतंत्र प्रयाग) उप जिलाधिकारी सिराथू प्रखर उत्तम पीड़ितों के घर पहुंच कर उनकी मदद कर रहे हैं कोरोनावायरस के दौरान मौत होने के बाद मृतक हुए लोगों के स्थान पर उनके परिजनों का नाम राजस्व खतौनी में दर्ज कर के किसानों के परिजनों के घर पहुंचकर उनके परिजनों को खतौनी प्रमाण पत्र देने उनके आवास पर उप जिलाधिकारी सिराथू प्रखर उत्तम पहुँचे है।
और वरासत की खतौनी परिजनों को दी है।                           

सिराथू तहसील के ग्राम पंचायत अहिरारा के शारदा प्रसाद पुत्र सुबेदार विश्वकर्मा की मृत्यु कोविड 19 से लॉक डाउन के दौरान एक निजी हॉस्पिटल में हो गई है मृतक की पत्नी बसंती देवी उर्फ रामकली वा पुत्रों का नाम राजस्व खतौनी में दर्ज करके उप जिलाधिकारी सिराथू प्रखर उत्तम स्वयं उनके घर जा कर भूमि में दर्ज नाम का प्रमाण पत्र अपने हाथों से वितरित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न