जिला ग्रामोद्योग कार्यालय चित्रकूट में साक्षात्कार/ चयन प्रकिया 19 जुलाई को



चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित दोना पत्तल मेकिंग मशीन एवं पांपकार्न मेकिंग मशीन वितरण योजना के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों द्वारा जिला ग्रामोद्योग कार्यालय चित्रकूट में आवेदन पत्र जमा किया है।

 उनका साक्षात्कार/चयन की कार्यवाही 19 जुलाई 2021 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे से जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सीआईसी रोड कर्वी चित्रकूट में की जाएगी।

 सभी अभ्यर्थी निर्धारित दिनांक 19 जुलाई 2021 को साक्षात्कार हेतु समस्त मूल पर प्रपत्रों सहित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सीआईटी रोड कर्वी चित्रकूट में समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा