प्राथमिक विद्यालय सरसेड़ी में दो द्विवसीय कोविड़ 19 टीकाकरण का हुआ शुभारंभ

 


अपने परिवार तथा देश को सुरक्षित रखने के लिये टीका जरूर लगवायें  : दीप चन्द्र शुक्ला


 यमुनापार,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): शासन के निर्देशानुसार ग्राम सभा सरसेड़ी गाँव में शिविर लगाकर गांव के 18 वर्ष से ऊपर तथा 45 वर्ष से अधिक वाले लोगों को वैक्सीनेशन लगाया गया । जब कि सरसेड़ी गाँव में टीका लगवाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी । ग्राम प्रधान सरसेड़ी श्यामकली भारतीया ने गांव के लोगों को टीकाकरण में हिस्सा लेने की अपील की जिसका परिणाम बहुत ही अच्छा रहा । 

कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में बैठा भ्रम अब धीरे-धीरे दूर हो रहा है । सरकार स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक टीम के प्रयास से लोग टीकाकरण नफा नुकसान समझने लगे हैं लोगों का इस जागरूकता का परिणाम शुक्रवार को वैक्सीनेशन सेंटर सरसेड़ी गाँव में लगाए गये कैम्पों में देखने को मिला ।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सीमा सिंह की देखरेख में टीकाकरण का यह कार्यक्रम बहुत ही संतोषजनक रहा  श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला है जिससे कि इतनी बड़ी संख्या में लोगो ने टीका लगवाया। 

 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा द्वारा गांव गांव में लग रहे टीकाकरण के लिए कैम्प लगाया जा रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत सरसेड़ी में आज शुक्रवार को गांव के लोगों का तांता लग रहा। सरसेड़ी गांव में 18 वर्ष से ऊपर 79 को एवं 45 वर्ष से ऊपर 51 लोगों ने वैक्सीन लगवाई कुल 130 लोगों ने टीका लगवाया । 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा के अधीक्षक डा० तरुण पाठक ने कहा कि ऐसे ही सभी ग्राम प्रधान व स्वास्थ कर्मी अपने अपने गांव में टीकाकरण के दिन सहयोग करके केन्द्र सरकार के इस अभियान को सफल बनायें।

 टीकाकरण शिविर को लेकर एएनएम आशा बहू व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पहले से ही प्रचार प्रसार कर 18 वर्ष से ऊपर तथा 45 वर्ष के ऊपर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया इसका परिणाम आज सरसेड़ी प्राथमिक विद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर पर देखने को मिला ।

 सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर तरुण पाठक ने कहा कि हम कोविड-19 का टीका लगवा कर ही कोरोनावायरस को हरा सकते हैं और वैक्सीनेट होकर तीसरी लहर को भी रोक सकते हैं । टीकाकरण के लिए कोई भी व्यक्ति सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर आसानी से टीकाकरण करवा सकता है । 

  सरसेड़ी गांव में आयोजित शिविर के कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान श्यामकली भारतीया  सीएचओ नेहा सुनैना यादव एएनएम अनीता सिंह , आशा राज मणि त्रिपाठी मनीषा देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुशीला देवी सहायिका राजकुमारी सहित तमाम ग्रामवासी टीकाकरण शिविर कैम्प में मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में