कोविड 19 का टीका लगवाने के लिए ग्रामवासियों की उमड़ी भीड़

 

 

बारा खास सहित, सेहुड़ा, गोंदिया का पूरा, बैजनाथ डेरा के लोगो ने परिवार सहित लगवाया टीका

                                         

 यमुनापार,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सेहुंडा गाँवके प्राइमरी स्कूल में शिविर लगाकर गांव के 18 वर्ष से ऊपर तथा 45 वर्ष  से अधिक वाले लोगों को वैक्सीनेशन लगाया गया । 

जब कि गम्भीरपुर गाँव में टीका लगवाने के लिए बैजनाथ का डेरा, गोंदिया का पुरवा के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी । ग्राम प्रधान सेहुंडा रज्जन आदिवासी एवं समाजसेवी एवं पत्रकार महेश त्रिपाठी जी ने गांव के लोगों को टीकाकरण में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की जिसका परिणाम बहुत ही अच्छा रहा । 

कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में बैठा भ्रम अब धीरे-धीरे दूर हो रहा है । सरकार स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक टीम के प्रयास से लोग टीकाकरण  का नफा नुकसान समझने लगे हैं लोगों का इस जागरूकता का परिणाम बुधवार को वैक्सीनेशन सेंटर के साथ-साथ ही गाँव में लगाए गये कैम्पों में देखने को मिला ।

 A N M,व पत्रकार महेश त्रिपाठी व प्रधान सेहुंडा सहित राजू कुशवाहा की देखरेख में टीकाकरण का यह कार्यक्रम बहुत ही संतोषजनक रहा, ANM श्रीमती वर्मा ने कहा कि ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला जिससे कि इतनी बड़ी संख्या में लोगो ने टीका लगवाया। 

 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा के गांव गांव में लग रहे टीकाकरण के लिए कैम्प लगाया जा रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत सेहुंडा में आज ग्रामीणों का गम्भीरपुर और गोंदिया का पुरवा सहित बैजनाथ का डेरा गांव के लोगों का तांता लग रहा। 

गम्भीरपुर में 60 एवं सेहुंडा में 80 लोगों ने सहित कुल 140 लोगों ने टीका लगवाया । सीएचसी जसरा अधीक्षक डा० तरुण पाठक ने कहा कि ऐसे ही सभी प्रधान एवं पत्रकार बन्धु तथा समाजसेवी लोग अपने अपने गांव में टीकाकरण के दिन सहयोग करके केन्द्र सरकार के इस अभियान को सफल बनायें।

 टीकाकरण शिविर को लेकर एएनएम आशा बहू व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पहले से ही प्रचार प्रसार कर 18 वर्ष से ऊपर तथा 45 वर्ष से अधिक के लोगों को जागरूक किया इसका परिणाम आज सेहुंडा वैक्सीनेशन सेंटर पर देखने को मिला ।

 सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर तरुण कुमार पाठक ने कहा कि हम कोविड-19 का टीका लगवा कर ही कोरोनावायरस को हरा सकते हैं और वैक्सीनेट होकर तीसरी लहर को भी रोक सकते हैं । टीकाकरण के लिए कोई भी व्यक्ति सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर आसानी से टीकाकरण करवा सकता है । 

सेहुंडा गांव में आयोजित शिविर में प्रधान रज्जन आदिवासी, राजू कुशवाहा, बलवंत कुमार, अर्जुन आदिवासी, विमल श्रीवास्तव, राहुल पाल, रामबाबू सफाईकर्मी,  एएनएम , आशा बहू, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में