संपूर्ण समाधान दिवस कोरांव में 162 फरियादियों ने दर्ज कराई शिकायतें
राजस्व के दो मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण, सीआरओ ने सुनी जन समस्याएं
कोरांव,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): शनिवार को कोरांव तहसील में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर कुल 162 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करायी।
मुख्य राजस्व अधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र यादव ने कोरांव तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर आए हुए फरियादियों की शिकायतें सुनी और संबंधित विभागीय जिम्मेदारों को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी कोरांव अभिनव कनौजिया ने की। संपूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग की रही। जहां राजस्व विभाग से जुड़ी कुल 60 शिकायतें दर्ज करायी गयीं।
वहीं पुलिस से 25, विकास से 9, समाज कल्याण से एक एवं 67 अन्य शिकायतें दर्ज कराई गई। शिक्षा व स्वास्थ्य से कोई भी शिकायतें दर्ज नहीं कराई गई।
संपूर्ण समाधान दिवस में खंड विकास अधिकारी कोरांव रमाशंकर सिंह, तहसीलदार कोरांव, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर जेके सोनकर, एसडीओ बेलन नहर एम एन कुशवाहा, एसडीओ विद्युत, समेत कई अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें