16 सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा जगह-जगह धरना व प्रदर्शन

  मऊ,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग): मऊ कस्बे में समाजवादी पार्टी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। 16 सूत्रीय मांगों के साथ यह प्रदर्शन सभी तहसीलों में रखा गया था। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन के बाद 15 जुलाई को प्रदेश के सभी तहसीलों में विरोध प्रदर्शन करने का कार्यक्रम किया गया। समाजवादी पार्टी के द्वारा नारे लगाकर सरकार के खिलाफ 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने को लेकर प्रदर्शन किया गया। 

जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष भैया लाल यादव व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मऊ तहसील में विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। समाजवादी पार्टी के उक्त प्रदर्शन का मुख्य विषय कृषि कानून बिल और बेरोजगारी के चलते युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाना था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा