15 अगस्त तक पटहट रोड नहीं बनी तो होगा जन आंदोलन

 

भाजपा के कई स्थानीय कार्यकर्ता दे सकते हैं इस्तीफा

गड्ढा मुक्त प्रदेश का वादा रहा फेल

यमुनापार,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):  मात्र चौदह सौ मीटर शंकरगढ़-पटहट रोड ना बनने से स्थानीय क्षेत्र वासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष, 15 अगस्त तक अगर नहीं बनी रोड तो होगा जन आंदोलन भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता दे सकते हैं इस्तीफा।आगामी विधानसभा के चुनाव का भी करेंगे बहिष्कार। 

बता दें कि मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के चंद्रपुर से उत्तर प्रदेश के शंकरगढ़ रेलवे क्रॉसिंग तक रोड बनाने का टेंडर मध्य प्रदेश शासन की तरफ से दिया गया था जहां तक की चंद्रपुर से पटहट तक की रोड बनकर कंप्लीट भी हो चुकी है। 

परंतु पटहट रोड से शंकरगढ़ रेलवे क्रॉसिंग तक कि मात्र 1400मीटर की रोड़ के लिए क्षेत्रवासियों के संग भाजपा कार्यकर्ताओं को भी दर दर की ठोकर खाने को मजबूर  हो रहे हैं। बल्कि नेताओं की तरफ से आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिल पा रहा है।

 विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार केसरवानी, सभासद प्रकाश चंद गुप्ता उर्फ गोलू समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता सतीश विश्वकर्मा सोमनाथ वर्मा एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी की नामित सभासद सुधा गुप्ता द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सांसद विधायक व अन्य नेताओं एवं जिले के तमाम अधिकारियों से की जा चुकी है परंतु इस ओर किसी भी शासन-प्रशासन के लोगों को इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।

 जो कि एक सोचनीय विषय है। बल्कि आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर अध्यक्ष सुजीत केसरवानी एवं सभासद प्रकाश चंद गुप्ता ने साफ तौर पर कहा कि अगर 15 अगस्त तक इस रोड का निर्माण नहीं शुरू हुआ तो क्षेत्र के लोग एक बड़ा जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की लोगों की होगी बल्कि और भी कहा गया कि इस विषय में ठेकेदार के माध्यम से बात हुई तो उसने कहा यूपी में रोड बनाने के लिए एनओसी की जरूरत पड़ेगी परंतु बता दें कि चंद्रपुर से शंकरगढ़ तक कई जगह यूपी की सड़के है जैसे नोढिया,भडिवार,गदामार वा अन्य गाव वहां पर एनओसी की जरूरत नहीं पड़ी तो शंकरगढ़ में ही एनओसी की जरूरत क्यों पड़ रही है। 

बता दें कि यह रोड लगभग 35 वर्ष से जर्जर पड़ी है आईजी ने आकर दो पहिया वाहन से लोग चोटिल हो चुके हैं यहां तक कि पूर्व में मोटरसाइकिल स्लिप हो जाने के कारण यहां पर दो मौतें भी हो चुकी हैं उसके बावजूद भी इस ओर किसी का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है। बल्कि इस विषय पर समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता सतीश विश्वकर्मा ने कहा कि अगर 15 अगस्त तक इस रोड पर काम नहीं हुआ तो हम लोग भारी संख्या में पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।

सुरेन्द्र पांडेय 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न