कौशाम्बी के युवक ने 15 राज्य के युवक को चटाई धूल

भरवारी,कौशाम्बी:(स्वतंत्र प्रयाग): जब कुछ कर गुजरने का जज्बा होता है तो बड़े बड़े मुकाम हासिल होते हैं भरवारी के एक युवक के जज्बा ने जिले का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है 15 राज्यों की प्रतियोगिता में युवक वन गोल्ड बेल्ट जीतकर चैंपियन बना है युवक के इस सफलता पर पूरे कस्बे में जश्न का माहौल है।

भरवारी निवासी सुधीर केशरवानी के पुत्र स्वराज गुप्ता ने एच डब्लू ई के रेसलिंग मे 15 स्टेट के युवकों को धूल चटाई और चैम्पियन बन कर गोल्फ बेल्ट जीत कर परिजनों के साथ कौशाम्बी जनपद का नाम रोशन किया जनपद के नगर पालिका भरवारी के युवकों मे स्पर्धाओं की कमी नहीं है।

सुधीर केशरवानी सभासद के पुत्र स्वराज गुप्ता ने कर दिखाया जिसने एच डब्लू ई जो मथुरा में हुये रेस्लिंग चैम्पियन स्पर्धा में भारत के15 स्टेट से आये युवकों ने रेस्लिंग स्पर्धा में भाग लिया जिसमें स्वाराज गुप्ता ने अपनी स्पर्धा के आगे सभी को घुटनों पर खडा कर दिया और उसने चैम्पियन बन गोल्फ बेल्ट हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है।

 वहीं उसने अपने परिजनों का सम्मान 15 स्टेटों मे बढाया है जिसे लेकर पिता सुधीर केशरवानी ने अपने पुत्र के इस कामयाबी के प्रति प्रेम का इजहार किया है वहीं उन्होंने कहा है कि मेरा बेटा अपने जनपद व कस्बे का नाम रोशन किया है उसके स्पर्धा पर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

विकास मिश्रा 

ब्यूरो हेड कौशाम्बी 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा