थाना रैपुरा पुलिस ने 10 दिवस के अन्दर अपहृता को सकुशल किया बरामद
चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में अपहृतों एवं गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना रैपुरा के मार्गदर्शन में उ0नि0 अनिल कुमार गुप्ता तथा उनके हमराही द्वारा मु0अ0सं0 50/21 धारा 363 भादवि0 की अपहृता को 10 दिवस के अन्दर बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 30.06.2021 को थाना रैपुरा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना रैपुरा में सूचना दी कि उनकी नाबालिग पुत्री को अंकित सिंह उर्फ मूर्ति निवासी कसहाई थाना कोतवाली जनपद चित्रकूट बहला फुसलाकर ले गया है।
इस सूचना पर थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 50/21 धारा 363 भादवि0 बनाम अंकित सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक रैपुरा द्वारा उ0नि0 अनिल कुमार को अपहृता की बरामदगी हेतु लगाया गया। उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा अथक प्रयास करते हुये आज दिनांक 08.07.2021 को अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।
बरामदगी करने वाली टीम मे उ0नि0 अनिल कुमार थाना रैपुरा, महिला आरक्षी दीक्षा शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें