उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन बनायी जा रही 10 किमी नई सड़कें:केशव प्रसाद मौर्य

 

लखनऊ ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग):उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश में  प्रतिदिन 10 किलोमीटर नवीन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है ।

लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में जहां एक ओर 10 किलोमीटर प्रतिदिन नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है वहीं प्रतिदिन 10 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।

यही नहीं औसत के हिसाब से  प्रति 3 दिन में एक पुल का निर्माण प्रदेश में किया जा रहा है । वर्तमान सरकार ने अब तक 14935 नई सड़को का निर्माण कार्य  किया है और 14160 किलोमीटर सड़कों का  चौडी़करण व सुदृढ़ीकरण  किया गया है तथा 519 पुलो का निर्माण किया गया है ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा