थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने 03 मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

अपराध संवाददाता 

यमुनापार,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):  पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी करछना के परिवेक्षण में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अनुपम शर्मा कुशल नेतृत्व में औद्योगिक थाना क्षेत्र के पुलिस व उपनिरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी यूनाइटेड अपनी टीम द्वारा आज शनिवार को समोगर नाथ मंदिर के पास से 03 अभियुक्त गणों के पास लूट के 15 मोबाइल  570 रुपए नगद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गईं  बरामद सामान के साथ तीनों अभियुक्त गणों के खिलाफ थाना औद्योगिक क्षेत्र में लूट का मुकदमा दर्ज है। 

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त   ( 1 ) संजय भारतीय उर्फ संजू पुत्र  स्वर्गीय राधेश्याम भारतीय निवासी घोघापुर जनपद प्रयागराज उम्र 23 वर्ष ( 2 ) अजय कुमार पाल पुत्र रामप्रसाद पाल ग्राम भिचकुरी थाना कौंधियारा जनपद प्रयागराज  (3 ) अजय कुमार भारतीय पुत्र शिव शंकर भारतीया ग्राम भिचकुरी थाना कौंधियारा जनपद प्रयागराज के खास मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी यूनाइटेड मनोज कुमार चौकी प्रभारी रामपुर रवि कटियार अपने टीम के साथ हेड कांस्टेबल श्याम सुंदर हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार बड़ी सतर्कता और होशियारी के साथ तीनों अभियुक्त को धर दबोचा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा