अन्तर्राज्यीय/अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों के निर्माण/ चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत 03 चालू कार्यों हेतु धनराशि की गयी अवमुक्त


लखनऊ ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में अन्तर्राज्यीय/अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों के निर्माण/चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत स्वीकृत 03 चालू कार्यों हेतु रू0 10 करोड़ 68 लाख 82 हजार की धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

इन 03 चालू कार्यों में जनपद महाराजगंज में एन0एच0-730 एस0 से ठूठीबारी इण्डो-नेपाल बार्डर मार्ग (अ0जि0मा0) में चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 0.800 किमी0) तथा जनपद देवरिया में रतसिया रामपुर बुजुर्ग मार्ग चैनेज 0.000 से 4.000 तक (अ0जि0मा0) के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 4.00 किमी0) एवं जनपद देवरिया में ही भाटपार टीकमपार रतसिया प्रतापपुर के चैनेज 6.000 से 17.400 तक मार्ग (अ0जि0मा0) के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लम्बाई 11.400 किमी0) सम्मिलित हैं। 

जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वित्त विभाग द्वारा निर्गत आदेशों/ज्ञापों के अनुसार बजट मैनुअल एवं वित्तीय हस्त पुस्तिका के नियमों का अनुपालन करते हुये, कार्यों के गुणवत्तायुक्त निर्माण की प्रगति नियमित समीक्षा कर शासन को उपलब्ध करायी जाय।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में