गौरी यादव गैंग के 02 सदस्य अवैध तमंचा व कारतूसों के साथ गिरफ्तार

  चित्रकूट ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में गौरी यादव गैंग की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी सरैयां उ0नि0 संदीप कुमार पटेल तथा उनकी टीम द्वारा काली घाटी, सरैयां से गौरी यादव गैंग के 02 सदस्यों को अवैध तमंचा व कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया। 

उल्लेखनीय हैं कि दिनाँक-23.06.2021 को वन रक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा थाना मानिकपुर में सूचना दी गयी कि दिनाँक 22.06.2021 को गाढ़ाकछार के जंगलों में गैंग लीडर गौरी यादव ने अपने गैंग के 04-05 सदस्यों के साथ एक राय होकर असलहों से लैस बन क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों को बंधक बनाकर वन विभाग में पैसे की मांग करना, असलहे से फायर कर दहशत फैलाकर ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त कर देने का कार्य किया है। 

जिसके सम्बन्ध में थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 69/2021 धारा 147/148/149/286/342/387/427/506 भादवि0 व 12/14 डीएए एक्ट बनाम गौरी यादव उर्फ उदयभान पुत्र स्व0 बाबूलाल निवासी बिलहरी थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट एवं उसके साथी सशस्त्र नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था ।

 पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में गैंग लीडर गौरी यादव एवं गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु लगातार जंगलों में कॉम्बिंग की जा रही थी। दिनाँक-21.07.2021 को चौकी प्रभारी सरैया तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त (1) अभियुक्त शिवकुमार उर्फ नेता पुत्र बद्दी निवासी जमुनिहाई थाना मारकुण्डी को 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस नाजायाज के साथ तथा उसके साथी अभियुक्त लवलेश यादव पुत्र केशन यादव निवासी जमुनिहाई थाना मारकुण्डी को 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया । 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से पूछताछ पर बताए कि लगभग 01 माह पूर्व उन्होने गौरी यादव उर्फ उदयभान पुत्र स्व0 बाबूलाल निवासी बिलहरी थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट (2) अवधेश कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी साड़ा थाना बरौंधा जनपद सतना म0प्र0 (3) राजा उर्फ रामबहोरी पुत्र दुल्ला उर्फ रामदुलारे निवासी बिलहरी थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट के साथ मिलकर ग्राम गाढ़ाकछार के जंगलों में वन विभाग के पौधारोपण के कार्य को वन विभाग द्वारा कमीशन न देने के कारण कार्य को रूकवा दिये थे। 

मजदूरों को पकड़कर बैठा लिए थे। जब तक वन विभाग से हमारा पैसा नही मिल जाता तब तक मजदूरों को कार्य न करने की धमकी दिये थे ।  अवैध तमंचा व कारतूसों की बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मानिकपुर में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

                   बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम मे  उ0नि0 सन्दीप कुमार पटेल चौकी प्रभारी सरैयां, आरक्षी दुर्गेश कुमार, आरक्षी शिवपाल सिंह, रिक्रूट आरक्षी आरिफ असांरी शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न