एस0ओ0जी0 नारकोटिक्स, व कैण्ट पुलिस ने पांच लग्जरी वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

 


 लग्जरी वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की 6 लग्जरी गाड़ियां बरामद


अपराध संवाददाता 

सुरेन्द्र पाण्डेय


यमुनापार,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा चलाए जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही तथा वांछित/ वारण्टी/ इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी व विगत कुछ दिनों  से जनपद में घटित हुई लग्जरी चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में एस0पी क्राइम आशुतोष मिश्रा के निर्देशन में सभी प्रभारी निरीक्षकों/ थानाध्यक्षों के साथ-साथ एसओजी /नारकोटिक्स/ जनपदीय गंगापार टीम के साथ साथ संजय कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम को भी निर्देशित किया गया था।

 इसी क्रम में रविवार को एसओजी नारकोटिक्स प्रभारी महावीर सिंह, एसओजी प्रभारी नगर तृतीय उपनिरीक्षक अमित कुमार राय तथा एसओजी गंगापार प्रभारी मनोज कुमार सिंह मय टीम म्योराबाद चौराहे पर उपनिरीक्षक इन्दु वर्मा प्रभारी बेली चौकी थाना कैण्ट के साथ मौजूद थे।

इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लग्जरी गाड़ियों को चोरी करने वाले गैंग के कई सदस्य 2 वाहनों में बेली चौराहे के पास खड़े होकर किसी घटना को पारित करने की योजना तथा वाहन खरीद फरोख्त की बात कर रहे हैं मुखबिर की सूचना पर तत्काल संयुक्त टीम द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर वाहन के साथ पांच अभियुक्तों को  गिरफ्तार कर लिया गया।

कड़ाई से पूछताछ करने के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमारा गैंग अंतर्राष्ट्रीय  स्तर पर लग्जरी गाड़ियों की चोरी करता है, तथा जनपद प्रयागराज में विगत दिनों हुई चार पहिया वाहनों की चोरी की घटना को भी हमारे गैंग द्वारा ही कारित किया गया है तथा परेड ग्राउंड संगम में लोहे की चकट प्लेट की आड़ में चोरी की 4 गाड़ियां खड़ी की गई है।

अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस बल द्वारा उक्त वाहनों को बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों 1 रामू उर्फ राजकुमार यादव पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद यादव निवासी सिलवलिया बुचियान थाना सिलवलिया जनपद गोपालगंज बिहार 2 मोहम्मद साद पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी इंग्लिश थाना मैरवा जनपद सिवान बिहार 3 प्रेम कुमार कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय शिवजी प्रसाद निवासी बरुआ कला थाना बसंतपुर जनपद सिवान बिहार, मोहम्मद मोइनुद्दीन मियां पुत्र स्वर्गीय मुसाफिर मियां निवासी बिनसार थाना महदेवा ओपी जनपद सिवान बिहार 5 सुनीत कुमार पुत्र शंभू शर्मा निवासी बैना थाना घोसी जनपद जहानाबाद बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक फॉर्चून व पांच स्कार्पियो गाडी बरामद की गई।

 गिरफ्तार करने वाली टीम ने प्रभारी जनपद एसओजी /सर्विलांस टीम निरीक्षक संजय कुमार सिंह, एसओजी हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अजय यादव व कांस्टेबल अवनीश एवं प्रभारी नारकोटिक्स सेल उपनिरीक्षक महावीर सिंह,उप निरीक्षक आशीष कुमार,हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल संतोष यादव, कांस्टेबल अनुराग यादव, कांस्टेबल अतुल सिंह,कांस्टेबल उपेंद्र सिंह, कांस्टेबल अंगद कुमार सिंह एवं प्रभारी एसओजी नगर तृतीय अमित कुमार राय हेड कांस्टेबल अनिल कुमार हेड कांस्टेबल मनीष सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश पटेल, कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल अजीत यादव, हेड कांस्टेबल चालक संजय कुमार सिंह एवं प्रभारी एसओजी गंगापार मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल धनंजय राय हेड कांस्टेबल सिद्धार्थ राय, हेड कांस्टेबल रवि देव सिंह,कांस्टेबल विनोद दुबे, कांस्टेबल मोहम्मद याकूब तथा प्रभारी चौकी बेली थाना कैंट महिला उपनिरीक्षक इंदू वर्मा उप निरीक्षक रामेन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबल कमालुद्दीन खान, हेड कांस्टेबल रमेश चंद पटेल, सर्विलांस सेल हेड कांस्टेबल पंकज गिरी, कांस्टेबल शशि प्रकाश, कांस्टेबल राजेश यादव आदि शामिल रहे,पुलिस कप्तान सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न