उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया
लखनऊ ब्यूरो:(स्वतंत्र प्रयाग): उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय एकता एवं अखण्डता के लिये अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले, महान शिक्षाविद एवं प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर अपने सरकारी आवास पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
मौर्य ने डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा उनके महान आदर्श, समृद्ध विचार और लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता देश व समाज को हमेशा प्रेरित करती रहेगी, राष्ट्रीय एकता के उनके प्रयास हमेशा अविस्मरणीय रहेंगे।
05 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर पर लगा अनुच्छेद-370 का दंश हमेशा के लिये मिट गया। डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कई दशक पहले ही इस सपने को देखा था। एक विधान, एक निशान और एक प्रधान का डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना साकार हो गया।
मौर्य ने कहा कि डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि उनके बताये हुये रास्ते पर चले, उनके विचारों के साथ जुड़े और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का काम करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें