जसरा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए ब्रिक्री हुए 0 3 नामांकन पत्र

 


भाजपा और सपा समर्थित दोनों प्रत्याशियों ने खरीदे फॉर्म , दोनों ने कसी अपनी अपनी कमर


अपराध संवाददाता

 यमुनापार, प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग): चुनाव आयोग के द्वारा ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चुनाव की घोषणा होते ही प्रमुख पद के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदना शुरू कर दिया है। प्रमुख पद के लिए जसरा ब्लॉक में पिछले चुनाव की तरह इस बार भी चुनाव  मैदान में सिर्फ दो ही प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । 

जहां एक तरफ भाजपा समर्पित प्रत्याशी  चंद्र प्रकाश त्रिपाठी को मैदान में उतारा है। तो वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के विश्वसनीय सपा समर्थित प्रत्याशी  अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह छतहरा को अपना प्रत्याशी बनाया है। चुनाव में बीडीसियों को अपने पक्ष में करने के लिए दोनों उम्मीदवार ताबड़ तोड़ मेहनत कर रहे हैं। 

2015 जसरा ब्लॉक में सुरक्षित महिला प्रमुख पद पर हुए चुनाव में राधा देवी कोटार पत्नी घनश्याम कोटार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी स्नेहलता बौद्ध को पराजित किया था। फिर 2 साल बाद हुए अविश्वास प्रस्ताव में स्नेहलता बौद्ध को विजय हासिल हुई और उन्होंने शालिनी पत्नी महेंद्र सिंह भारतीय को हराकर प्रमुख पद की कुर्सी कब्जा कर लिया था।

अभी हाल ही में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में विपक्षी पार्टियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया उससे यह साफ दिखाई देता है कि प्रमुख पद का चुनाव भी जीतने में पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी

इस बार जसरा में चुनाव के लिये जहां भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती के निर्देशानुसार यमुनापार जिलामंत्री कमलेश त्रिपाठी मोर्चा संभाल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सपा ने अपने जिले की इकाई को चुनाव मैदान में उतारा है मुकाबला बहुत ही रोमांचक है देखना यह है कि जीत किसके पाले में जाती हैं। और कौन प्रमुख पद के जीत का सेहरा अपने सर पर बांधेगा।

आज जसरा ब्लॉक में नामांकन पत्र खरीदने वालों में भाजपा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश त्रिपाठी की ओर से उनके पुत्र अजीत त्रिपाठी व भाजपा जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी और समाजवादी के प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह छतहरा ने नामांकन पत्र खरीदा हैं। जीत की कामयाबी किसके खेमें में जाती है यह निर्णय क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा ही किया जाएगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा