बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, अब घर बैठे WhatsApp पर पाएं बिल,कनेक्शन, शिकायत संबंधित जानकारी

 

लखनऊ ब्यूरो, (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश भी बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ता जा रहा है ऐसे में यूपी के बिजली कंज्यूमर्स के लिए एक अच्छी खबर है अब उपभोक्ताओं को बिजली का बिल उनके व्हॉट्सएप पर ही मिल जाया करेगा इसके लिए UPPCL ने व्हॉट्सएप बिजनेस सर्विस शुरू की है सबसे पहले यह सुविधा उन्हें मिलेगी जिनके पास स्मार्टफोन है इसके बाद सामान्य मीटर वालों को भी इसका लाभ मिलेगा

इस सेवा का लाभ पाने के लिए आपको बस आधिकारिक व्हॉट्सएप नंबर पर अपने बिल के 10 अंक का अकाउंट आईडी बिजली विभाग के नंबर पर भेजना होगा ये हैं वह व्हॉट्सएप नंबर-

*पूर्वांचल के लिए-* *8010968292*

*मध्यांचल के लिए-* *8010924203*

*पश्चिमांचल के लिए-* *7859804803*

*दक्षिणांचल के लिए-* *8010957826*

जानकारी के मुताबिक, UPPCL की इस नई सुविधा के जरिए उपभोक्ताओं के ये 5-काम आसानी से हो पाएंगे-

1-बिजली का बिल

2-नया कनेक्शन

3-खराब मीटर

4-बिल संशोधन

5-बिजली सप्लाई में व्यवधान की शिकायत

बता दें, UPPCL की इस नई व्हॉट्सएप बिजनेस सर्विस का मैसेज प्रदेश के 1.40 लाख रजिस्टर्ड नंबर पर भेजा जा रहा है मैसेज में अपील की गई है कि इस नंबर से जुड़ें अब इस नंबर के जरिए बिजली से जुड़ी शिकायतें कर पाएंगे और उनका समाधान भी जल्द ही निकाला जाएगा हांलाकि,यह बताया जा रहा है कि कानपुर के लोगों को अभी इस सर्विस के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में