वर्ल्ड सिख चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया सरदार पतविंदर सिंह को सम्मानितl
नैनी प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) सरदार पतविंदर सिंह को वर्ल्ड सिख चेंबर ऑफ कॉमर्स ने करोना काल महामारी के दौरान उत्कृष्ट सेवा भावना को देखतेहुएअंगवस्त्रम,पुष्पगुच्छ, मोमेंटो वर्ल्ड सिख चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कोरियर पत्र के माध्यम से देकर सम्मानित कियाl इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से डॉ परमीत सिंह चड्ढा (अध्यक्ष)ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से वर्ल्ड सिख चेंबर ऑफ कॉमर्स लगातार प्रयागराज के प्रसिद्ध कर्मठ समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह के सामाजिक कार्यों को देख रही है कि बालावस्था से ही सामाजिक जागरूकता का कार्य कर रहे हैंl डॉ चड्ढा ने आगे कहा कि सरदार पतविंदर सिंह युवा तपस्वी जिस साहसिक,उर्जा से समाज में सामाजिक जागरूकताकीचेतना,संस्कृति,भाषा,प्राकृतिक के लिए कार्य करते हैं वह बेजोड़ हैl सरदार पतविंदर सिंह मानवता की खुशहाली के लिएअज्ञानता,दरिद्रता,भय,जड़ता,मोह,दुर्बलता और काम-वासना के कीचड़ में धंसे मनुष्य को बाहर निकालने का एक जोरदार प्रयत्न करते रहते हैं सब सीमाएं पार कर जाने वाले अदम्य साहसी और विलक्षण पराक्रमी सरदार पतविंदर सिंहl उन्होंने आगे अपने विचार रखते हुए कहा कि बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं कि समाज में जो दूसरों के लिए जीते हैं जिनका अपना कुछ होता ही नहीं उन्हें तो मात्र एक ही धुन और लगन हुआ करती है कि किसी तरह से लोक कल्याण और समाज सेवा के कार्य उनके शरीर से होते रहें वह जीते हैं तो सदैव दूसरों के लिए अपने लिए नहीं ऐसी ही निःस्वार्थ समाजसेवी है सरदार पतविंदर सिंहl
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह को उनके निवास पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने फूल मालाओं से स्वागत किया समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान आप सबका है क्योंकि यह सम्मान आप सबके प्यार सत्कार और स्नेह से प्राप्त हुआ है जिसका उत्तर प्रदेश केसामाजिक युवाओं को गर्व होना चाहिए क्योंकि मुझे तो यहां प्रतीक रूप मे सम्मान मिला है वास्तव में उत्तर प्रदेश के युवाओं का सम्मान हैl
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें